(सम्पूर्ण) सत्य में एक - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
वास्तविकता का सुसमाचार
9 अगस्त 2022
पवित्रशास्त्र को जानना
16 अगस्त 2022
वास्तविकता का सुसमाचार
9 अगस्त 2022
पवित्रशास्त्र को जानना
16 अगस्त 2022

(सम्पूर्ण) सत्य में एक

सम्पादक की टिप्पणी: यह टेबलटॉक पत्रिका श्रंखला का पहला अध्याय है: नए नियम की पत्रियाँ

हम पक्षपात की ओर प्रवृत्त हैं। प्राथमिकताओं को रखना न केवल हमारी प्रवृत्ति है परन्तु अपनी चुनी हुई प्राथमिकताओं में स्वयं को स्थापित करना और स्वयं पर अभिमान करना भी हमारा स्वभाव है। हम भेद-भाव करते हैं और अपने प्रिय व्यक्तियों के लिए एक हो जाते हैं जब हम यह प्रदर्शित करने के प्रयास में रहते हैं कि क्यों हमारे प्रिय व्यक्ति को सबका प्रिय होना चाहिए। पक्षपाती होना, प्राथमिकताओं को रखना, और भेद-भाव करना सहज रूप से अनुचित नहीं है, जब तक कि हमारा पक्षपात, प्राथमिकताएँ पवित्रशास्त्र के अनुरूप हैं। किन्तु, समस्याएँ शीघ्र ही प्रकट होने लगती हैं, जब हम पवित्रशास्त्र के साथ ही भेद-भाव करने लगते हैं।

पौलुस ने इस विषय पर निडरता से कुरिन्थियों का सामना किया जब उसने अपनी पत्री के आरम्भ में लिखा: “अब हे भाइयो, मैं प्रभु यीशु ख्रीष्ट के नाम से तुमसे आग्रह करता हूँ कि तुम सब एक ही बात कहो, और तुम में फूट न हो, परन्तु तुम्हारे मन और विचारों में पूर्ण एकता हो। क्योंकि हे भाइयो, खलोए के घराने के द्वारा तुम्हारे विषय में मुझे बताया गया है कि तुम में परस्पर झगड़े चल रहे हैं। मेरा तात्पर्य यह है कि तुम में से कोई कहता है, “मैं पौलुस का हूँ,” तो कोई, “मैं अपुल्लोस का हूँ,” और कोई, “मैं कैफा का हूँ,” तथा कोई कहता है, “मैं ख्रीष्ट का हूँ।“  तो क्या ख्रीष्ट विभाजित हो गया? क्या पौलुस तुम्हारे लिए क्रूस पर चढ़ाया गया? या तुम्हें पौलुस के नाम से बपतिस्मा मिला?” (1 कुरिन्थियों 1:10-13)। कुरिन्थियों के लोग प्रेरितों और उनकी शिक्षाओं के साथ भेद-भाव कर रहे थे। कलीसिया के भीतर कुछ ख्रीष्टीय एक प्रेरित की शिक्षाओं को अन्य प्रेरितों की शिक्षाओं के ऊपर महत्व दे रहे थे, जिससे ख्रीष्ट की देह में अनावश्यक और, इसीलिए, अबाइबलीय विभाजन उत्पन्न हो रहे थे, जिसे वास्तव में वैसे ही विभाजित नहीं किया जा सकता जैसे स्वयं को ख्रीष्ट को नही किया जा सकता है।

अभी भी, यद्यपि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे, हम प्रेरितों और उनकी शिक्षाओं के साथ भेद-भाव करते हैं। हम दूसरे प्रेरितों की उपेक्षा करते हुए नए नियम की अपनी प्रिय पत्री के साथ हो जाते हैं और कभी-कभी अनावश्यक रूप से ख्रीष्ट की देह के भीतर विभाजित हो जाते हैं। पौलुस पतरस से उत्तम नहीं है, पतरस यूहन्ना से उत्तम नहीं है, और यूहन्ना याकूब से उत्तम नहीं है। अपनी सम्प्रभु बुद्धि में, परमेश्वर हमें जीवन और ईश्वरीयता से सम्बन्धित सभी विषयों पर आत्मा द्वारा प्रेरित पत्रियों की सुन्दर श्रृंखला प्रदान करने में अत्यन्त पक्षपाती रहा है, इस उद्देश्य के साथ कि हम ख्रीष्ट की एक देह हो कर, सत्य के विरुद्ध नहीं, परन्तु सत्य के कारण सदा के लिए उसकी महिमा करें और उसका आनन्द लें।

यह लेख मूलतः टेबलटॉक पत्रिका में प्रकाशित किया गया
बर्क पार्सन्स
बर्क पार्सन्स
डॉ. बर्क पार्सन्स टेबलटॉक पत्रिका के सम्पादक हैं और सैनफोर्ड फ्ला. में सेंट ऐंड्रूज़ चैपल के वरिष्ठ पास्टर के रूप में सेवा करते हैं। वे अश्योर्ड बाई गॉड : लिविंग इन द फुलनेस ऑफ गॉड्स ग्रेस के सम्पादक हैं। वे ट्विटर पर हैं @BurkParsons.