कौन आपका अनुकरण करता है? - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ %
हमारा सर्व-आधिकारिक सिर
12 सितम्बर 2023
परमेश्वर के साथ जीवन
19 सितम्बर 2023
हमारा सर्व-आधिकारिक सिर
12 सितम्बर 2023
परमेश्वर के साथ जीवन
19 सितम्बर 2023

कौन आपका अनुकरण करता है?

क्या लोग आपके पीछे चलते हैं (क्या आपको फॉलो करने वाले लोग हैं?) एक दशक पहले सम्भवतः हम इस प्रश्न को नहीं पूछते, परन्तु सोशल मीडिया के आगमन के साथ, “फॉलो” करना हमारी भाषा का एक भाग बन गया है। हम सोशल मीडिया पर लोगों को “फॉलो” करते हैं और लोग हमें “फॉलो” करते हैं। इस प्रकार का एक और शब्द “इन्फ्लूएन्सर” (दूसरों को प्रभावित करने वाला) है। अब लोग अभिलाषा रखते हैं कि वे सोशल मीडिया पर अपना कैरियर बनाएँ जिससे कि वे उत्पादों को मोल लेने के लिए अपने फालोअर्स (पीछे चलने वाले) को प्रभावित कर सकें।

मैंने व्यक्तिगत रीति से “फॉलोअर” होने और “इन्फ्लूएन्सर” बनने के विचार से संघर्ष किया है। किन्तु फिर मैं कुरिन्थुस की कलीसिया को लिखी गई पौलुस की पत्री को पढ़ती हूँ, जिसमें वह उत्साहित करता है, “जैसा मैं ख्रीष्ट का अनुकरण करता हूँ, वैसा ही तुम भी मेरा अनुकरण करो” (1 कुरिन्थियों 11:1)। “अनुकरण करने वालों” के लिए यूनानी शब्द मिम्ट्स (mimts) है और इसे ऐसे व्यक्ति का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है जो किसी और व्यक्ति का अनुकरण करता है, पीछे चलता है, या अनुसरण करता है। यह कुछ इस प्रकार से है कि किसी व्यक्ति के गुणों और कुशलताओं की सराहना करना और उस व्यक्ति की नकल करने का प्रयास करना। पौलुस फिलिप्पियों के लोगों से यही करने के लिए कहता है (फिलिप्पियों 3:17, 4:9)।

हमारे उद्धारकर्ता ने भी हमें उसके पीछे चलने के लिए बुलाया—उन कार्यों को करने के लिए जो वह करता है। “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे तो वह अपने आप का परित्याग करे, और अपना क्रूस उठाकर, मेरे पीछे चले” (मरकुस 8:34)। जिस रात यीशु पकड़वाया गया, उसने तौलिया लेकर अपनी कमर बाँधी और वह कार्य किया जिसे कोई भी सम्मानित यहूदी पुरुष नहीं करता: उसने अपने शिष्यों के पैर धोए। “यदि मैंने प्रभु और गुरु होते हुए तुम्हारे पैर धोए, तो तुम्हें भी एक दूसरे के पैर धोने चाहिए। क्योंकि मैंने तुम्हें नमूना दिया है कि तुम भी वैसा ही करो जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया” (यूहन्ना 13:14-15)। यीशु हमें बुलाता है कि नम्रता और सेवा के जीवन में हम उसका अनुकरण करें, अर्थात् एक ऐसा जीवन जिएँ जो उस कार्य का अनुकरण करे जो उसने हमारे लिए किया है।

विश्वासी होने के नाते, हमें ख्रीष्ट का अनुकरण करने और ऐसे चेले बनाने के लिए बुलाया जाता है जो उसके पीछे चलते हैं (मत्ती 28:19-20)। चेले बनाने का कार्य माँग करता है कि हम लोगों को दिखाएँ कि ख्रीष्ट का अनुकरण करना कैसा दिखता है; हम विश्वास में उनकी अगुवाई करते हैं। जब हम ऐसा करते हैं, तो वे हमारे पीछे चलते हैं। इसका यह अर्थ है कि हम उन्हें प्रभु का अनुकरण करने के लिए प्रभावित करते हैं। भले ही हमारा अनुकरण करने वाले लोग हमारे घरों में हमारे छोटे बच्चे हों या हमारे कार्यालय के लोग हों जिन्हें हम सुसमाचार सुनाते हैं या ऐसे बड़े समूह हों जिन पर हमारा बड़ा प्रभाव है, हम सब के जीवन में ऐसे लोग हैं जो हमारा अनुकरण करते हैं। हम ख्रीष्ट के लिए प्रभावित करने वाले व्यक्ति हैं। हम अपने आस-पास के लोगों के लिए अपने उद्धारकर्ता को प्रकट करते हैं।

प्रभाव के साथ साथ बड़ा उत्तरदायित्व भी आता है। सोशल मीडिया के “इन्फ्लूएन्सर” किसी उत्पाद या सामाजिक अभियान के लिए उत्तेजना उत्पन्न किया करते हैं। यह इसलिए है क्योंकि लोग वही करते हैं जो उनके प्रिय “इन्फ्लूएन्सर” करते हैं। सम्भवतः पौलुस इसी कारण से अपने प्रोत्साहन को स्पष्ट करते हुए कहता है कि उसका अनुकरण करो “जैसा मैं ख्रीष्ट का अनुकरण करता हूँ।” हम चाहते हैं कि लोग हमारे कार्यों को देखें और हमें न देखें वरन् हमारे माध्यम से ख्रीष्ट को देखें। आखिरकार हम चाहते हैं कि वे ख्रीष्ट का अनुकरण करें और उसके पीछे चलें।

सच यह है कि हम सब प्रभावित करने वाले व्यक्ति हैं। हम सब के पीछे चलने वाले लोग हैं। तो प्रश्न यह है, कौन आपका अनुकरण करता है, और आप कैसे उन्हें ख्रीष्ट की ओर ले जा सकते हैं?

यह लेख मूलतः लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ ब्लॉग में प्रकाशित किया गया।

क्रिस्टीना आर. फॉक्स
क्रिस्टीना आर. फॉक्स
क्रिस्टीना आर. फॉक्स कन्नेक्शन प्वाँन्ट अल्फरेट्टा में परामर्शदाता और पीसीए विमेन्स मिनिस्ट्री की ब्लॉग सामिग्री की सम्पादक हैं। वे कई पुस्तकों की लेखिका हैं, जिनमें अ होली फीयर और लाइक आर फादर सम्मिलित हैं। वे नियमित रीति से ChristinaFox.com पर लिखती हैं।