नए नियम के आरम्भिक अध्याय हमें स्मरण दिलाते हैं कि परमेश्वर का देहधारी पुत्र एक उद्धारकर्ता है। मरियम आराधनापूर्वक कहती है, “मेरी आत्मा मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर में आनन्दित हुई है” (लूका 1:47)। एक स्वर्गदूत ने यूसुफ से घोषणा करके कहा कि उसका पुत्र “अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा” (मत्ती 1:21)।