पहली दृष्टि में तो, हार न मानने वाली विधवा का दृष्टान्त (लूका 18:1-8) हम पर अटपटा प्रभाव डालता है, और बहुत से पास्टर और साधारण लोग इसे समझने के लिए संघर्ष करते हैं। परन्तु यह दृष्टान्त, जब इसके सन्दर्भ में समझा जाता है, अद्भुत अर्थ निकालता है और परमेश्वर लोगों को विश्वास में बढ़ते जाने के लिए आग्रह करता है।