मत्ती, मरकुस, लूका, और यूहन्ना इक्कीसवीं शताब्दी के बहुत से निवासियों (denizens) के लिए पर्याप्त नहीं है। एक अधिक स्वीकार्य यीशु की खोज में, द डा विन्ची कोड के डैन ब्राऊन जैसे उपन्यासकार, एलेन पैगल्स जैसी नारीवाद मानने वाले ईश्वरविज्ञानी, और मीडिया और पॉप संस्कृति में उनके अनुचर (acolytes) आरम्भिक विधर्मियों के अप्रामाणिक (apocryphal) सुसमाचारों की ओर ध्यान दे रहे हैं।