जब मैं कॉलेज में था, मैंने एक सत्र के लिए विदेश में पढ़ाई की, जिसने मुझे कई देशों में यात्रा करने का अवसर दिया। थोड़े दिन पहले, मैं अपने पुराने पासपोर्ट को देख रहा था, और जब मैं स्टैम्प और वीज़ा को देखने के लिए पृष्ठों को पलट रहा था, मुझे आभास हुआ कि मैंने मात्र एक ही देश गया था जो कि राज्य (kingdom) था।