2 सितम्बर 2025
आपने अंतिम बार कब दर्पण में स्वयं को देखा और जो देखा उसे बदलना चाहा? पिछले महीने में किस बात आपने कहा, “मुझे यह चाहिए”? जब आपके मित्र को वह पदोन्नति, वस्तु, या प्रतिष्ठा प्राप्त हुई, जिसे आपने सोचा था कि आपको मिलेगी, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या थी?


