परमेश्वर की पवित्रता
परमेश्वर की पवित्रता श्रृंखला पवित्रता के अर्थ की जांच करती है और पता लगाती है कि क्यों लोग परमेश्वर के प्रति आकर्षित होने के साथ-साथ उससे डरते भी हैं। यह श्रृंखला अत्याधिक निकटता से परमेश्वर के चरित्र की छानबीन करती है जिससे पाप, न्याय तथा अनुग्रह के बारे में गूढ़ ज्ञान की नई बातें पता चल सकें। इसका परिणाम परमेश्वर की दया पर हमारी निर्भरता के बारे में नई जानकारी का पता चलना और उसकी प्रतापी पवित्रता की अद्भुतता की खोज है। डॉ. आर. सी. स्प्रोल कहते हैं कि, “परमेश्वर की पवित्रता हमारे जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करती है जैसे - अर्थशास्त्र, राजनीति, खेल, प्रेम संबंध- यानी वह हर चीज जिससे हम जुड़े हैं।”पवित्रता का अर्थ
परमेश्वर की पवित्रता का विश्वासी के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ना चाहिए? परमेश्वर की पवित्रता के बारे में यशायाह के दर्शन का उस पर गहरा विनम्र करने वाला प्रभाव पड़ा। क्या आज हमारे साथ भी यही होता है? परमेश्वर की असीम पवित्रता की बड़ी समझ हमारे मनों में परमेश्वर के प्रति गहरा आदर कैसे उत्पन्न कर सकती है?