3 सितम्बर 2024
क्रिश्चियैनिटी एण्ड उदारवाद (मसीहियत और उदारवाद) पुस्तक में जे. ग्रेशम मेचन का एक बल यीशु को उचित रीति से समझने की आवश्यकता पर था। एक समर्पित चरवाहा और दक्ष विद्वान के रूप में, मेचन को कलीसिया और अकादमी दोनों में यीशु के विषय में अशास्त्रसम्मत विचारों के विषय में अच्छा ज्ञान था, और इसी प्रकार से यह त्रुटियाँ प्रायः हमारे समय में भी उठती हैं।