23 सितम्बर 2025
परमेश्वर जीवन का देनेवाला है। पवित्रशास्त्र के आरम्भिक पृष्ठ उसकी जीवन देने वाले सामर्थ्य की पुष्ठि करते हैं, विशेष रीति से जहाँ पर हम उसे आदम के नथुनों में जीवन की श्वास फूँकते हुए देखते हैं। परमेश्वर ने आदम और हव्वा को उसके के साथ संगति के द्वारा सिद्ध जीवन का अनुभव करने और उनका परमेश्वर के दयालु शासन के अधीन रहने के लिए बनाया। परन्तु शैतान द्वारा आदम और हव्वा की परीक्षा ने, जिसका परिणाम मानवजाति का पतन हुआ, परमेश्वर की अच्छी सृष्टि को पाप और मृत्यु के अधीन कर दिया (रोमियों 5:12)।
