रॉबर्ट वैनडूडेवार्ड - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
4 दिसम्बर 2023

परमेश्वर की सन्तुष्ट सन्तान

भजन 131 में राजा दाऊद ने इस बात का अंगीकार किया कि उसने उन बातों के विषय में चिन्ता नहीं की “जो बातें बड़ी और मेरे लिए कठिन हैं” (1 पद)।
20 मई 2021

अनुग्रह के साधन के रूप में परमेश्वर का वचन

हम कभी-कभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, कलाकारों, या लेखकों के विषय में सुनते हैं जिनके योग्यताओं को बहुत कम महत्व दिया जाता है। उनके पास योग्यताओं के होते हुए भी, उनके कार्यों की उपेक्षा की गई है, और उन्हें उनका देय नहीं दिया गया है।
18 अप्रैल 2021

शिष्य अपने बच्चों की शिष्यता करते हैं

प्रभु ने परिवारों को रचा शिष्यों की उन्नति के लिए एक अनोखे स्थान के रूप में। माता-पिता को व्यवस्थाविवरण 6:6-7 में आज्ञा दी गई है परमेश्वर के वचनों के सिखाने की आज्ञा दी गई है “यत्न पूर्वक अपने बाल-बच्चों को सिखाना, तथा अपने घर में बैठे, मार्ग पर चलते और लेटते तथा उठते समय उनकी चर्चा किया करना।