सफलता

टेबलटॉक का जनवरी 2017 प्रकाशन इस बात का परीक्षण करेगा कि पवित्रशास्त्र सफलता के विषय में क्या कहता है। हमारे समय में, जब संसार और कलीसिया में इस विषय में बहुत भ्रम है कि सफलता का क्या अर्थ है, परमेश्वर के लोगों को सफलता की भलाई की पुनःपुष्टि करनी चाहिए जैसा कि प्रभु इसे परिभाषित करता है। ठीक रीति से समझे जाने पर, सफलता ऐसी बात है जिसके लिए प्रभु सभी विश्वासियों को अभिलाषा रखने के लिए बुलाता है। सफलता का पीछा किया जाना चाहिए, इसे भय या सन्देह की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि परमेश्वर हमें बुलाता है करुणा और विश्वासयोग्यता के साथ उसकी आज्ञाओं को मानने के लिए ताकि हम “परमेश्वर और मनुष्य दोनों की दृष्टि में अनुग्रह और यश प्राप्त करें” (नीतिवचन 3:1-4)।

यह प्रकाशन/अंक विश्वासियों की सहायता करेगा सच्ची सफलता को समझने में, सफलता का पीछा करने में, और उचित प्रतिक्रिया देने में जब हम सफलता का आभास नहीं करते हैं।
 

 
12 जुलाई 2021

वास्तविक सफलता

शाबाश। उत्तम कार्य। अच्छा कार्य। बच्चों के रूप में, हमें अपने पिता, माता, दादा-दादी, शिक्षकों और प्रशिक्षकों से प्रोत्साहन के शब्द सुनना प्रिय लगता था। मुझे स्नेहपूर्वक स्मरण है, मेरे पिता की स्वीकृति मुस्कान और मेरी माँ का प्रेम भरा गले लगाना जब मैंने कोई अच्छा कार्य किया।
13 जुलाई 2021

सांसारिक सफलता

“निश्चित रूप से वह परिणाम नहीं जिसकी आप ऐसे व्यक्ति से अपेक्षा करते हैं जिसने हाई स्कूल में ‘सफल होने की सबसे अधिक सम्भावना’ की उपाधि दी गई थी। मैं असहमत होना चाहता था, परन्तु मैं नहीं कर सका।
15 जुलाई 2021

व्यवसायिक सफलता

चाहे पालन-पोषण, सम्बन्धों, या हमारे व्यवसायों के क्षेत्रों में, हम सभी सफलता के लिए यत्न करते हैं। व्यावसायिक सफलता अमेरिकी सपने के केन्द्र में है, जो सिखाती है कि यदि कोई पर्याप्त और लम्बे समय तक कड़ी परिश्रम करता है, तो वह अधिकांशतः सफल होगा।
17 जुलाई 2021

विश्वासयोग्यता और फलदायी होना

रिचर्ड ग्रीनहैम, जो सोलहवीं शताब्दी के प्रसिद्ध प्यूरिटन ईश्वरविज्ञानियों में से एक थे, अपने समय में प्रिय थे इंग्लैंड में कई विश्वासियों के साथ-साथ अपने साथी प्यूरिटन सेवकों के लिए आत्मिक सहायता के कारण। अधिक संख्या में प्यूरिटन पास्टर अपने मण्डलियों के लोगों को ग्रीनहैम के पास भेजते थे अधिक कठिन “विवेक के विषय” समझे जाने वाले बातों के लिए।