परमेश्वर द्वारा प्रेम किए गए 

हमारे पतित संसार में जिस प्रकार के प्रेम को अपनाया जाता है, वह स्वयं परमेश्वर के द्वारा, जो कि स्वयं प्रेम है, परिभाषित प्रेम की मात्र छाया और उसका जानबूझकर बिगाड़ा गया सबसे बुरा स्वरूप है। परमेश्वर का प्रेम क्या है और उसके द्वारा प्रेम किए जाने का क्या अर्थ है? इस श्रृंखला में, डॉ. आर. सी. स्प्रोल ईश्वरीय प्रेम की बाइबलीय शिक्षा की और हमें परमेश्वर और एक-दूसरे से कैसे प्रेम करना चाहिए इसके निहितार्थों की खोजबीन करेंगे।


परमेश्वर प्रेम है

1920x1080_01_LovedByGod_YT_Thumbnail
पवित्रशास्त्र हमें बताता है कि परमेश्वर प्रेम है। इस कारण, अधिकतर मसीही विश्वासी निडरता से घोषणा करते हैं कि उनका परमेश्वर प्रेम का परमेश्वर है। क्या यह सम्भव है कि कुछ लोग जिस प्रेम के परमेश्वर के बारे में बात कर रहे हैं वास्तव में वह एक मूर्ति है?

परमेश्वर का अनन्त प्रेम

1920x1080_02_LovedByGod_YT_Thumbnail
हमारी मानवीय सीमाओं के कारण, हमारा झुकाव प्रेम को केवल समय और स्थान के सन्दर्भ में समझने की ओर होता है। लगभग अपने आप ही, हम परमेश्वर के प्रेम की तस्वीर सृष्टि के सन्दर्भ में बना लेते हैं। फिर भी हम भूल जाते हैं कि प्रेम को सृजा नहीं गया था।

परमेश्वर का विश्वासयोग्य प्रेम

1920x1080_03_LovedByGod_YT_Thumbnail
पश्चिमी संस्कृति व्यक्तिवाद का महिमामण्डन करती है, जिससे कि सामुदायिक संदर्भ में सम्बन्ध रखने और कार्य करने की अवधारणा, कई मायनों में, खो गई है। क्या मसीहियत व्यक्तिवाद के विचार के अनुकूल है?

परमेश्वर की करुणा

1920x1080_04_LovedByGod_YT_Thumbnail
सभी मसीहियों को अपने विश्वास में बढ़ने की इच्छा होनी चाहिए। परन्तु यह वृद्धि कैसे होती है? परमेश्वर ने हमें इस लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए कौन से संसाधन प्रदान किए हैं?

परमेश्वर का चुनने वाला प्रेम

1920x1080_05_LovedByGod_YT_Thumbnail
परमेश्वर का अनन्त प्रेम सबको नहीं मिलता है। इसलिए, एक व्यक्ति परमेश्वर के परिवार का भाग कैसे बनता है? क्या सबको गोद लेने के लिए बुलाया गया है? क्या परमेश्वर हर किसी को अपना प्रेम देने के लिए बाध्य है?

परमेश्वर का बैर

1920x1080_06_LovedByGod_YT_Thumbnail
क्या यह सच है कि परमेश्वर पापी से प्रेम करता है परन्तु पाप से घृणा करता है? क्या सबसे प्रेम करने वाले परमेश्वर को किसी भी वस्तु या व्यक्ति से घृणा करने में असमर्थ नहीं होना चाहिए?

परमेश्वर का परोपकार का प्रेम

1920x1080_07_LovedByGod_YT_Thumbnail
एक धर्मी और निष्पक्ष न्यायी होने के नाते जो दुष्टों की मृत्यु से प्रसन्न नहीं होता है, परमेश्वर सदैव सही कार्य करने की आज्ञा देता है और स्वयं भी ऐसा ही करता है। उसके निर्णय स्थायी रूप से उसके लोगों के प्रति उसकी अन्तर्निहित भली इच्छा पर आधारित होते हैं।

परमेश्वर का आत्मसन्तोष का प्रेम

1920x1080_08_LovedByGod_YT_Thumbnail
क्या परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की है कि वह हर बात से भलाई ही को उत्पन्न करेगा? और यदि हाँ, तो क्या यह प्रतिज्ञा सभी पर समान रूप से लागू होती है? इस पाठ में, डॉ स्प्रोल मानवीय आत्मसंतुष्टि जो कि एक उदासीन, लापरवाह, आत्ममुग्ध संतुष्टि है

अगापे प्रेम

1920x1080_09_LovedByGod_YT_Thumbnail
नए नियम में, “प्रेम” के लिए अलग-अलग यूनानी शब्दों का उपयोग किया जाता है, जिनमें से प्रत्येक के अपने अर्थ हैं। उनमें से कौन सा शब्द यीशु के प्रति आपके प्रेम का वर्णन करता है? कौन सा शब्द आपके प्रति परमेश्वर के प्रेम का वर्णन करता है?

परमेश्वर के प्रेम का उदाहरण होना

1920x1080_10_LovedByGod_YT_Thumbnail
मसीही विश्वासियों को इस जीवन के क्लेशों और कठिनाइयों से छूट नहीं मिली है। वास्तव में, वे प्रायः ख्रीष्ट को ग्रहण न करने वाले लोगों की तुलना में अधिक कष्टों का अनुभव करते हैं। जब मसीही इस वास्तविकता को समझने में असफल रहते हैं,

बना रहने वाला प्रेम

1920x1080_11_LovedByGod_YT_Thumbnail
आपके प्रति परमेश्वर का प्रेम आपके जीवन में दूसरों के प्रति कैसे प्रकट होता है? इस पाठ में, डॉ स्प्रोल परमेश्वर के प्रेम की तुलना हमारे जीवन की दैनिक परिस्थितियों से करते हुए हमें 1 कुरिन्थियों के प्रसिद्ध प्रेम के अध्याय में ले जाते हैं,