अधिकतर मसीहियों ने नीकिया के विश्वास-वचन (Nicene Creed) और प्रेरितों के विश्वास-वचन (Apostles’ Creed) जैसी बातों के विषय में सुना है, परन्तु कई मसीहियों के मनों में विश्वास-वचनों के विषय में भ्रान्तियाँ भी हैं। विश्वास-वचनों के स्वभाव, इतिहास, और उद्देश्य के विषय में अनेक भ्रान्तियाँ हैं। यहाँ विश्वास-वचनों के विषय में पाँच बातें है जिन्हें आपको जनना चाहिए।