यदि आपका घर जल रहा हो, तो आप किन वस्तुओं को बचाने का प्रयास करेंगे? इस प्रश्न का उत्तर देने से हमें इस बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि हम किन बातों को मूल्यवान समझते हैं। इस श्रृंखला के पाँचवें भाग में, आर.सी. स्प्रोल दो छोटे दृष्टान्त साझा करते हैं जिनमें यीशु हमें इस विषय में चुनौती देता कि हम वास्तव में किन बातों को मूल्यवान समझते हैं।