24 जनवरी 2025
मैं कुछ समय पहले ही पर-दादा बना हूँ, क्योंकि हमने अपने परिवार में दो पर-पोतियों और एक पर-पोते का स्वागत किया। बच्चों को बढ़ाने के विषय पर यहाँ कुछ बाइबलीय विचार हैं जिन्हें मैं अपने पोते-पोतियों और उनके जीवनसाथियों के साथ साझा कर रहा हूँ।