आनन्द
टेबलटॉक का जनवरी 2017 प्रकाशन आनन्द के विषय में बाइबलीय शिक्षा की समीक्षा/संक्षिप्त विवरण प्रदान करेगा। आनन्द मनाने और हर्षित होने के लिए बुलाहट सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र में पायी जाती है, और आनन्द को गलातियों 5:22 में आत्मा के फल के भाग में सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार के, मसीही लोग जानते हैं कि आनन्द का पीछा करना उनका कर्तव्य है। फिर भी विश्वासी प्रायः आनन्द के स्वभाव के विषय में भ्रमित होते हैं। आनन्द खुशी से कैसे सम्बन्धित है? क्या वास्तव में अत्यधिक पीड़ा और दुख के मध्य आनन्दित होना सम्भव है? क्या सच्चे आनन्द का अर्थ है मुस्कुराना और ऐसा अभिनय करना जैसे कि कुछ भी गड़बड़ नहीं है विशेषकर जब जीवन कठिन है? मैं आनन्द को कहाँ प्राप्त करता हूँ, और मसीही जीवन में बने रहने वाले आनन्द का स्रोत क्या है?यह प्रकाशन पाठकों की सहायता करेगा आनन्द के विषय में बाइबल की शिक्षा को समझने में ताकि वे परमेश्वर में सदा आनन्दित होने की बुलाहट को पूरा कर सकें (फिलिप्पियों 4:4)।
18 जुलाई 2021
मसीहियत आनन्द का धर्म है। वास्तविक आनन्द परमेश्वर से आता है, जिसने हम पर चढ़ाई किया है, हम पर विजय प्राप्त की, और जिसने हमें अनन्त मृत्यु और दुख से छुड़ाया है—जिसने हमें आशा और आनन्द दिया है क्योंकि उस ने पवित्र आत्मा के द्वारा, जिसे उसने हमें दिया है, हमारे हृदयों में अपना प्रेम उण्डेला है (रोमियों 5:5)।
19 जुलाई 2021
सोमवार सम्भवतः सप्ताह का सबसे भयभीत करने वाला दिन है। और हम सभी जानते हैं क्यों। यह वह दिन है जो शुक्रवार की प्रतीक्षा, शनिवार के आनन्द, और रविवार के विश्राम को समाप्त कर देता है। सोमवार ही को हम में से अधिकांश कार्य पर लौटते हैं, या, कम से कम, सामान्य, नियमित रूप से निर्धारित व्यस्तता पर लौटते हैं।
20 जुलाई 2021
बैंक का कार्य उबाऊ है। या, कम से कम, अधिकतर लोग यही सोचते हैं—अर्थात, जब तक कि आप बैंक कर्मचारी के पुत्र न हों, जो मैं हूँ। आप देखिए, कभी- कभी मेरे पिता जी अपने साथ कार्य करने के लिए ले आते थे और ऐसी बातों से मुझे व्यस्त रखते थे जो वे सोचते थे एक दस वर्ष का लड़का बैंक में रुचिकर सोचेगा।
26 जुलाई 2021
क्या आपको हाइ स्कूल पूरा करने का समारोह स्मरण है? आप में से कई लोग के लिए, वीडियो कैमरे चल रहे थे, आपका परिवार आपके उस समारोह में उपस्थिति था, और मित्र आपको बधाई देने के लिए वहाँ पर उपस्थिति थे।
28 जुलाई 2021
हमारे हृदय ख्रीष्ट-जन्मोत्सव के लिए तैयार करते हैं इस गीत के साथ, “पृथ्वी पर आओ हमारे दुख का स्वाद चखने के लिए, वह, जिसकी महिमा का कोई अंत नहीं था।”
3 अगस्त 2021
थिस्सलुनीके शहर में मसीहियों को लिखते समय, प्रेरित पौलुस उन्हें निर्देश देता है, “सर्वदा आनन्दित रहो, निरन्तर प्रार्थना करो, प्रत्येक परिस्थिति में धन्यवाद दो, क्योंकि ख्रीष्ट यीशु में तुम्हारे लिए परमेश्वर की यही इच्छा है” (1 थिस्सलुनीकियों 5:16-18)।
5 अगस्त 2021
आनन्द के लिए हमारी खोज सृष्टि के वृतान्त के अन्त में आरम्भ होती है, जहाँ परमेश्वर अपने द्वारा सृजे गए सब कुछ को देखता है और घोषणा करता है कि वह “बहुत अच्छा” है।
10 अगस्त 2021
जिसे मैं “मसीही सुखवाद” कहता हूँ, वह जीवन का एक मार्ग है जिसकी जड़ें इस दृढ़ विश्वास में निहित हैं कि परमेश्वर सबसे अधिक हममें महिमा पाता है जब हम सबसे अधिक परमेश्वर में सन्तुष्ट होते हैं।