- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
15 फ़रवरी 2022

वेस्टमिन्स्टर अंगीकार में परमेश्वर के प्रावधान का सारांश

कभी-कभी हम परमेश्वर के मार्गों को नहीं समझ पाते हैं। जैसा कि प्रेरित पौलुस कहता है, वे अगम्य हैं (रोमियों 11:33)।
10 फ़रवरी 2022

पवित्रशास्त्र में प्रकट परमेश्वर का प्रावधान

क्या आपने किसी गैर-मसीही को यह कहते सुना है, “सब कुछ किसी न किसी कारण से होता है”? मैंने सुना है, और सम्भवतः जितना मैं गिन सकता हूँ उससे अधिक बार।
8 फ़रवरी 2022

परमेश्वर के प्रावधान में

मैंने पिछले कुछ वर्षों में अनेक मसीहियों से बात की जिन्होंने मुझे बताया कि जब वे अन्ततः उद्धार में परमेश्वर की सम्प्रभुता को समझ पाए, तो उन्हें यह आभास हुआ कि जैसे कि वे दूसरी बार ख्रीष्ट में परिवर्तित हो गए हैं।
3 फ़रवरी 2022

किससे बचाए गए?

मसीहियत का विश्व-प्रसिद्ध प्रतीक क्रूस है। क्रूस यीशु की सेवकाई के सार को निश्चित रूप देता है। यह उसके महान दुख-भोग के सबसे गहरे पहलू को प्रकट करता है।
1 फ़रवरी 2022

कलीसियाई इतिहास और संस्कृति के साथ सम्बन्ध

अपनी आज की संस्कृति के साथ अपने सम्बन्ध के लिए हम कलीसियाई इतिहास से क्या सीख सकते हैं? मैं एक चेतावनी के साथ प्रारम्भ करता हूँ: हमें कलीसियाई इतिहास के प्रसिद्ध व्यक्तियों की कहानियों को उनके समान बनने और उनके सांस्कृतिक सन्दर्भ को पुनःउत्पन्न करने की कल्पना को बढ़ावा देने के लिए नहीं पढ़ना चाहिए।
27 जनवरी 2022

आराधना के लिए बच्चों को प्रशिक्षित करना

थोड़े दिन पहले ही, हमारा परिवार भोजन की मे पर विद्यालय में होने वाले दैनिक कार्यकलापों और उनके मित्रों के विषय में बात कर रहा था। वार्तालाप अन्ततः  हमारे प्रभु के दिन की दिनचर्या पर पहुँच गयी, और मेरे बच्चों ने यह व्यक्त किया कि हमारा प्रभु का दिन उनके साथियों द्वारा वर्णित दिनचर्या से भिन्न दिखता है।
25 जनवरी 2022

धार्मिकता से न्याय करना

मसीही जीवन से सम्बन्धित कुछ ही ऐसे विषय हैं जो, व्यक्तिगत न्याय और परख की तुलना में अधिक आत्म्सन्देह, तनाव और चिन्ता उत्पन्न करते प्रतीत होते हैं। यह एक कभी न समाप्त होने वाला संघर्ष है जो अधिकाधिक रूप से जटिल होता प्रतीत हो रहा है।
20 जनवरी 2022

चिन्ता के साथ विश्वासयोग्यता से जीना

चिन्ता रहस्यमयपूर्ण और भ्रान्तिजनक है। कुछ लोगों ने शक्तिहीन करने वाली चिन्ता का अनुभव किया है जिससे कि उन्होंने अपने आप को एम्बुलेन्स के पीछे बैठा हुआ पाया, जबकि अन्य लोगों को असाम्यिक चिन्ताजनक विचार आते हैं जो उनके शान्तिपूर्ण निद्रा में जाने से पहले उनके मस्तिष्क से होकर निकलते हैं। 
18 जनवरी 2022

चिन्ता का समाधान

हम एक ऐसे संसार में रहते हैं जहाँ हमारे पास बहुत सारी तकनीकी प्रगति हैं—हमारे पास अपने जीवन को सरल बनाने के लिए बहुत सारी वस्तुएँ उपयोग के लिए हैं—माइक्रोवेव और डिशवॉशर से लेकर मोबाइल फोन और सिरी तक।