- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
8 अप्रैल 2022

त्रिएक परमेश्वर के साथ मिलन

क्या आपने कभी कल्पना की है कि मृत्यु के अन्तिम कुछ घण्टों में होना कैसा होता होगा—एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में नहीं, परन्तु एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे प्रत्येक अपराध के लिए निर्दोष होते हुए भी दण्डित किया गया हो?
5 अप्रैल 2022

दुख उठाना और परमेश्वर की महिमा

मैं एक बार एक महिला से मिलने गया जो गर्भाशय के कैंसर से मर रही थी। वह अत्यन्त ही व्यथित थी, परन्तु केवल अपनी शारीरिक रोग के कारण नहीं।
31 मार्च 2022

ख्रीष्ट में

रेपेटीशियो माटेर स्टूडियोरुम एस्ट, अर्थात् “दोहराव सभी अध्ययन की जननी है”। प्रेरित पौलुस ने इसे समझ लिया। पवित्र आत्मा की प्रेरणा और अधीक्षण के अन्तर्गत, पौलुस ने निरन्तर बाइबलीय सिद्धान्त के आधारभूत सत्यों को दोहराया, और ऐसा उसने केवल अपनी पत्री में ही नहीं परन्तु कभी-कभी एक ही वाक्य में भी।
29 मार्च 2022

वह पर्याप्त है

उन्नीसवीं शताब्दी के प्रदर्शनकार पी. टी. बार्नम (रिंगलिंग ब्रदर्स और बार्नम और बैली सर्कस के बार्नम) से प्रेरित 2017 का संगीत कार्यक्रम महान प्रदर्शनकार (The Greatest Showman) प्रसिद्धि के लिए मिशन पर एक व्यक्ति की कहानी बताता है।
24 मार्च 2022

याजकों का राज्य

जब मैं कॉलेज में था, मैंने एक सत्र के लिए विदेश में पढ़ाई की, जिसने मुझे कई देशों में यात्रा करने का अवसर दिया। थोड़े दिन पहले, मैं अपने पुराने पासपोर्ट को देख रहा था, और जब मैं स्टैम्प और वीज़ा को देखने के लिए पृष्ठों को पलट रहा था, मुझे आभास हुआ कि मैंने मात्र एक ही देश गया था जो कि राज्य (kingdom) था।
22 मार्च 2022

स्वयं को पवित्र करना क्योंकि ख्रीष्ट पवित्र है

यदि आपके छोटे बच्चे थे या हैं, तो आप निम्न परिदृश्य से सम्भवतः अत्यन्त परिचित होंगे। आपका बेटा अपने पिता की बेसबॉल टोपी पहना है और वह एक दीवार से टकराने वाला हैं जिसे वह देख नहीं सकता।
17 मार्च 2022

ख्रीष्ट का निवेदन

यूहन्ना 17 में, ख्रीष्ट अपने चेलों के लिए आग्रहपूर्वक और शक्तिशाली रूप से मध्यस्थता की प्रार्थना करता है। उसकी प्रार्थना को महायाजकीय प्रार्थना के रूप में जाना जाता है जब्कि इस प्रार्थना में कहीं भी हमको “महा याजक” शब्द नहीं मिलते हैं।
15 मार्च 2022

ख्रीष्ट के लोग

जब यीशु क्रूस पर जाने की अन्तिम घड़ी के निकट आ गया, तो अपने चेलों से जो संसार में थे जैसा प्रेम करता आया था उन से, “अन्त तक वैसा ही प्रेम किया” (यूहन्ना 13:1)।
10 मार्च 2022

ख्रीष्ट का व्यक्ति

ख्रीष्ट जन्मोत्सव के अवसर पर, हम ख्रीष्ट के मनुष्य बनने (देहधारण) और वह राजा है इस बात पर उचित रीति से बल देते हैं। परन्तु इन उपयुक्त महत्वों का इन्कार किए बिना, ख्रीष्ट जन्मोत्सव का ख्रीष्ट राजा होने के साथ ही साथ पूर्णरूप से याजक (और नबी) भी है।