- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
8 मार्च 2022

यीशु की प्रार्थना का सन्दर्भ

यद्यपि यूहन्ना 17 में यीशु की प्रार्थना को पारम्परिक रूप से उसकी महायाजकीय प्रार्थना करार दिया गया है, वहीं अन्य लोगों ने इसे “प्रभु की प्रार्थना” कहा है, क्योंकि यीशु यहाँ सुसमाचारों में अभिलिखित सबसे लम्बी प्रार्थनाओं में से एक में लगा हुआ है।
4 मार्च 2022

हमारे लिए यीशु की प्रार्थना

ख्रीष्ट में मेरे हृदय परिवर्तन के पश्चात्, मेरे कुछ पास्टरों और परामर्शदाताओं ने मुझे परमेश्वर के वचन से एक “जीवन का पद” ढूँढने के लिए प्रोत्साहित किया जो जीवन में मेरी कायलता और परमेश्वर के प्रति उस्ताह का प्रतिनिधित्व करता हो।
4 मार्च 2022

प्रतिरोधक के रूप में व्यवस्था

मुझे सोचता हूँ कि हम में से अधिकांश लोगों ने इसका अनुभव किया होगा: हम निर्धारित गति सीमा से ऊपर सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं, और अचानक हमें आगे सड़क के किनारे एक पुलिस की गाड़ी दिखायी देती है।
24 फ़रवरी 2022

अगुवों की पत्नियाँ

इसमें कुछ आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि कलीसिया के अगुवों की पत्नियों को 1 तीमुथियुस 3 में इतनी प्रमुखता दी गयी है। जब प्रभु एक पुरुष को अगुवाई के लिए बुलाता है, वह उसकी पत्नी को उसका साथ देने और समर्थन देने के लिए बुलाता है।
22 फ़रवरी 2022

पाप के लिए मरना और धार्मिकता के लिए जीना

संसार के इतिहास में ऐसा कोई धर्म नहीं है जिसमें मसीही सुसमाचार के समान निमन्त्रण हो। इसके प्रारम्भ से ही, ख्रीष्ट के वचनों में, हमें बताया गया था, “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे तो वह अपने आप का परित्याग करे और अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे चले” (मरकुस 8:34)।
17 फ़रवरी 2022

हमारे जीवनों में परमेश्वर का प्रावधान का लागूकरण

प्रावधान के सिद्धान्त से अधिक व्यावहारिक कुछ नहीं है, क्योंकि यह विश्वास और ईश्वरीय भय दोनों को उत्पन्न करता है।
15 फ़रवरी 2022

वेस्टमिन्स्टर अंगीकार में परमेश्वर के प्रावधान का सारांश

कभी-कभी हम परमेश्वर के मार्गों को नहीं समझ पाते हैं। जैसा कि प्रेरित पौलुस कहता है, वे अगम्य हैं (रोमियों 11:33)।
10 फ़रवरी 2022

पवित्रशास्त्र में प्रकट परमेश्वर का प्रावधान

क्या आपने किसी गैर-मसीही को यह कहते सुना है, “सब कुछ किसी न किसी कारण से होता है”? मैंने सुना है, और सम्भवतः जितना मैं गिन सकता हूँ उससे अधिक बार।
8 फ़रवरी 2022

परमेश्वर के प्रावधान में

मैंने पिछले कुछ वर्षों में अनेक मसीहियों से बात की जिन्होंने मुझे बताया कि जब वे अन्ततः उद्धार में परमेश्वर की सम्प्रभुता को समझ पाए, तो उन्हें यह आभास हुआ कि जैसे कि वे दूसरी बार ख्रीष्ट में परिवर्तित हो गए हैं।