- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
29 जून 2023

हृदय और मस्तिष्क

जब आप पहली बार हृदय और मस्तिष्क शब्द सुनते हैं, सम्भवतः आप महान् आज्ञा के विषय में सोचने लगते हैं कि “तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे हृदय और अपने सारे प्राण और [अपने सारे मस्तिष्क] से प्रेम कर” (मत्ती 22:37)। यीशु अपने श्रोताओं को स्मरण दिला रहा है कि उन्हें अपने सम्पूर्ण अस्तित्व से प्रभु से प्रेम करना चाहिए।
22 जून 2023

प्रार्थना के द्वारा चरवाही करना

प्रेरित पौलुस को चिन्ता थी कि इफिसुस की कलीसिया की चरवाही उचित रीति से की जाए। उसने उस लक्ष्य के लिए वहाँ परिश्रम किया, वहाँ के प्राचीनों को निर्देश दिए, और कलीसिया और उसके पास्टर तीमुथियुस को पत्र लिखे। फिर भी पौलुस ने अपनी अनुपस्थिति में इस मण्डली की चरवाही कैसे की? प्रार्थना करने के द्वारा।
20 जून 2023

महान्तम कमाई

जब पौलुस तीमुथियुस को उत्साहित करता है कि उसे प्रभु के भले वचन को विश्वासयोग्यता से प्रचार करते रहना चाहिए, तो वह झूठी मसीहियत के एक पहलू की ओर संकेत करता है। झूठे शिक्षक व्यक्तिगत लाभ की इच्छा द्वारा प्रेरित होते हैं (1 तीमुथियुस 6)। क्योंकि झूठा शिक्षक अधार्मिकता में परमेश्वर के सत्य को दबाते हुए जी रहा है, वह वास्तव में सुसमाचार या ईश्वर भक्ति को नहीं समझता है।
15 जून 2023

हमारा अति-अनुग्रहकारी उद्धारकर्ता

नए नियम के आरम्भिक अध्याय हमें स्मरण दिलाते हैं कि परमेश्वर का देहधारी पुत्र एक उद्धारकर्ता है। मरियम आराधनापूर्वक कहती है, “मेरी आत्मा मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर में आनन्दित हुई है” (लूका 1:47)। एक स्वर्गदूत ने यूसुफ से घोषणा करके कहा कि उसका पुत्र “अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा” (मत्ती 1:21)।
13 जून 2023

फाटक

एक क्षण के लिए कल्पना करें कि आप, शमौन पतरस के समान, एक साधारण विश्वासयोग्य यहूदी हैं जो “इस्राएल की शान्ति” की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आप यीशु की सार्वजनिक सेवकाई के समय में जी रहे हैं। आपने बहुत कुछ होते हुए देखा है: आश्चर्यकर्म, अद्भुत कार्य, और कुशल शिक्षा। यह यीशु कौन है? यह अवश्य ही एक नबी से बढ़कर होगा। वह तो मूसा से भी महान् है।
8 जून 2023

सिय्योन

किसी देश की राजधानी में आनन्दोत्सव की कल्पना करें जब एक अच्छा राजा विद्रोह को दबाकर आया हो, और पवित्रशास्त्र में सिय्योन का इसी प्रकार का चित्रण है। सिय्योन प्राथमिक रीति से यरूशलेम के उस पर्वत की ओर संकेत करता है जिस पर मन्दिर का निर्माण किया गया था। परन्तु जैसे-जैसे पवित्रशास्त्र आगे बढ़ता है, इसका अर्थ और अधिक परमेश्वर के शत्रुओं पर उसके विजय के चित्रण के रूप में समझा जाने लगा।
6 जून 2023

व्यर्थता

जब हमारे उद्देश्य के अनुसार कार्य नहीं होते हैं, तो हम हताश तथा चिड़चिड़े हो जाते हैं। आप उपयोग करने के लिए समय लगाकर बैट्री की खोज करते हैं, और जब हमें मिल भी जाता है, तो आप देखते हैं कि यद्यपि वह नया ही है, फिर भी उसमें चार्ज ही नहीं है।
1 जून 2023

सेनाओं का यहोवा

"छोटे लोग निर्बल हो सकते हैं, परंतु वे बलवान हैं। यह एक छोटे से वाक्य में हमारे आत्मिक जीवन के महत्वपूर्ण तत्वों को समाहित करता है। जबकि शरीरिक रूप से हम भंगुर और आत्मिक रूप से शक्तिहीन दिख सकते हैं, हमारी वास्तविक शक्ति उसमें प्रगट होती है। हमारे शत्रु - शैतान, संसार और हमारा शरीर - परमेश्वर के सामर्थ्य के सामने टिक नहीं सकते हैं।"
30 मई 2023

नमक

नमक पूरी बाइबल में दिखाई देता है, और लोग सबसे तत्परता से इसकी पहचान भोजन को स्वादिष्ट बनाने की योग्यता के रूप में करते हैं अन्यथा वह स्वादहीन होगा। इसके साथ ही नमक भोजन के संरक्षण का सुपरिचित पदार्थ और शुद्धिकरण का एक साधन है।