- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
24 जनवरी 2021

ख्रीष्ट कौन है?

मसीह, जो पूर्ण परमेश्वर है, हमारे उद्धार के लिए मनुष्य बन गया, हमारे पापों के लिए मर गया, और मृतकों में जिलाया गया। इस पर विश्वास करो तो तुम भी बच जाओगे।
23 जनवरी 2021

मनुष्य क्या है?

उत्पत्ति की पुस्तक यह बताती है कि कैसे परमेश्वर ने केवल अपनी आज्ञा की सामर्थ्य के द्वारा संसार की सृष्टि की, और उत्पत्ति 1:26-28 के अनुसार, परमेश्वर का सर्वश्रेष्ठ कार्य मनुष्य की सृष्टि करना था।
22 जनवरी 2021

परमेश्वर कौन है?

वह स्वयं अस्तित्व में है, न बदलने वाला परमेश्वर जिसके द्वारा सभी वस्तुऐं अस्तित्व में हैं, और वह दयालु, अनुग्रहकारी, सहनशील, भलाई और सच्चाई से भरा हुआ है।
21 जनवरी 2021

सुसमाचार क्या है?

एक मायने में, सम्पूर्ण बाइबल सुसमाचार है। उत्पत्ति से प्रकाशितवाक्य तक पढ़ते समय, हम मनुष्य जाति के लिए परमेश्वर का व्यापक अद्भुत सन्देश देखते हैं।