- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
18 अप्रैल 2021

शिष्य अपने बच्चों की शिष्यता करते हैं

प्रभु ने परिवारों को रचा शिष्यों की उन्नति के लिए एक अनोखे स्थान के रूप में। माता-पिता को व्यवस्थाविवरण 6:6-7 में आज्ञा दी गई है परमेश्वर के वचनों के सिखाने की आज्ञा दी गई है “यत्न पूर्वक अपने बाल-बच्चों को सिखाना, तथा अपने घर में बैठे, मार्ग पर चलते और लेटते तथा उठते समय उनकी चर्चा किया करना।
8 अप्रैल 2021

शिष्य, शिष्य बनाते हैं

तीतुस 2 नई वाचा के जोशपूर्ण जीवन का वर्णन करता है जहाँ पर पास्टर खरी शिक्षा सिखाता है और एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी की शिष्यता करती है; और कई बार शिष्यता लिंग-विशेष पर आधारित होती है, “वृद्ध स्त्रियाँ . . . अच्छी बातें सिखाने वाली हों और युवा स्त्रियों को प्रोत्साहित करें (पद 3-4)।
7 अप्रैल 2021

शिष्य अपने पापों को अंगीकार करते हैं

प्रेरित यूहन्ना 1 यूहन्ना 1:8-9 में वर्णन करता है हमारे स्वयं के पापों को देखने के दो तरीकों का, और उनके परिणामों का। पहला है स्वयं के पापी होने को स्वीकार करने की अनिच्छा (पद 8)। दूसरा है अनुभूति के एक नम्र एवं सच्चा मनोभाव (पद 9)। इस लेख में हम इस अन्तिम मनोभाव पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
6 अप्रैल 2021

शिष्य ठोकर खाते हैं

यदि मैं एक वाक्यांश को ले सकता (और थोड़ा नया करके बोल सकता) जो मैंने एक बार सुना था, तो मैं कहता कि शिष्यता का अस्तित्व है क्योंकि आराधना का नहीं है।
5 अप्रैल 2021

शिष्य परमेश्वर की आराधना करते हैं

यदि मैं एक वाक्यांश को ले सकता (और थोड़ा नया करके बोल सकता) जो मैंने एक बार सुना था, तो मैं कहता कि शिष्यता का अस्तित्व है क्योंकि आराधना का नहीं है।
4 अप्रैल 2021

शिष्य ख्रीष्ट की आज्ञाओं का पालन करते हैं

जब यीशु ने सबसे पहले शमौन पतरस और उसके भाई अन्द्रियास को अपनी सेवा में बुलाया, तब उनके लिए उसकी आज्ञा थी कि, “मेरे पीछे आओ।” उस समय से, यीशु के पीछे चलने वालों को या उसका अनुसरण करने वालों को “शिष्य,” “विद्यार्थी,” या “अनुयायी” कहा गया।
1 अप्रैल 2021

शिष्यता के सामान्य साधन

प्रेरितों के काम 2:42 में, लूका उन साधनों का एक सारांश प्रदान करता है जिनके द्वारा आरम्भिक कलीसिया के शिष्यों के रूप में बढ़े। वह लिखता है कि, “और वे प्रेरितों से लगातार शिक्षा पाने, संगति रखने, रोटी तोड़ने, और प्रार्थना करने में लवलीन रहे।”
30 मार्च 2021

एक शिष्य क्या है?

बाइबल हमें स्मरण दिलाती है कि यीशु मसीह के आरम्भिक शिष्यों को सबसे पहले मसीही तब कहा गया जब विश्वास की साक्षी और गवाही अन्ताकिया शहर में आयी (प्रेरितों के काम 11:25)।
28 मार्च 2021

शिष्यता का आदेश

कुछ वर्ष पहले, जिस देश में मैं एक सहायक पास्टर के रूप में कार्य कर रहा था, वहाँ कई इवैन्जलिकल कलीसियाओं ने निर्णय लिया कुछ सुसमाचारीय सभाओं की एक श्रृंखला को प्रायोजित करने में सहयोग करने का।