- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
3 अप्रैल 2025

तीन बातें जो आपको होशे के विषय में पता होनी चाहिए।

होशे का गोमेर से विवाह उसके द्वारा प्रचार किए गए संदेश का एक दृश्य चित्रण या उद्देश्य पाठ था। होशे 3:1 स्पष्ट रूप से होशे का गोमेर से विवाह को इस्राएल के साथ परमेश्वर के विवाह को जोड़ता है।
1 अप्रैल 2025

3 बातें जो आपको हाग्गै के विषय में पता होनी चाहिए ।

हाग्गै की पुस्तक बहुत निरूत्साहित लोगों को लिखी गई थी। बेबीलोन से यहूदा लौटकर आए हुए लोगों ने घर लौटकर अपने जीवन को बहुत ही कठिन पाया।
27 मार्च 2025

3 बातें जो आपको मलाकी के विषय में पता होनी चाहिए ।

प्रभु ने निर्वासन से लौटे अपने लोगों को मलाकी नबी के माध्यम से कई चुनौतिपूर्ण बातें कहीं। मलाकी की पुस्तक को सात नबूवतीय वाद-विवादों की एक शृंखला के रूप में व्यवस्थित किया गया है, प्रत्येक विवाद लोगों द्वारा कही गई कटु बातों से प्रारम्भ होता है, और फिर प्रभु स्वयं उनका प्रतिउत्तर देता है।
25 मार्च 2025

3 बातें जो आपको 1 पतरस के विषय में पता होनी चाहिए ।

पतरस की पहली पत्री का अध्ययन करना मसीहियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहाँ तीन बातें बताई गई हैं जो आपको 1 पतरस के विषय में पता होनी चाहिए:
20 मार्च 2025

3 बातें जो आपको एज्रा के विषय में पता होनी चाहिए ।

एज्रा की पुस्तक, नहेम्याह की पुस्तक के साथ मिलकर, इस्राएल के लगभग सौ वर्षों के इतिहास को समाहित करती है, 538 ई.पू में कुस्रू के अध्यादेश के समय से, जो यहूदियों को अपने देश यरूशलेम और यहूदा में लौटने की अनुमति देता है, 433-432 ई.पू में नहेम्याह के यरूशलेम लौटने के समय तक।
18 मार्च 2025

3 बातें जो आपको योना के विषय में पता होनी चाहिए।

योना का अभियान पवित्रशास्त्र की सबसे अधिक परिचित कहानियों में से एक है। कलीसिया में आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि यह किसके बारे में है और आपको एक सटीक उत्तर मिलेगा। यदि आप किसी अन्य छोटे नबी, जैसे हबक्कूक के बारे में पूछते हैं, तो ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम है।
13 मार्च 2025

3 बातें जो आपको यहूदा के विषय में पता होनी चाहिए।

आज बहुत से लोग परम सत्य के लिए संघर्ष को छोड़ देने, यह विश्वास त्याग देने कि यीशु ही स्वर्ग जाने का एकमात्र मार्ग है, और संसार भर में विभिन्न धार्मिक मान्यताओं को उद्धार के वैध मार्ग के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रलोभित होते हैं।
11 मार्च 2025

3 बातें जो आपको हबक्कूक के विषय में पता होनी चाहिए।

हबक्कूक की परमेश्वर को सम्मान देने वाले न्याय के लिए गहरी अभिलाषा और इसके अभाव के प्रति उसकी तीव्र नकारात्मक प्रतिक्रिया उसकी पुस्तक को समकालीन पाठकों के लिए बहुत प्रासंगिक बनाती है।
6 मार्च 2025

3 बातें जो आपको 1, 2, 3 यूहन्ना के विषय में पता होनी चाहिए।

बाइबल छिपे हुए रत्नों से भरी हुई हैं। उनमें से कई छिपे हुए रत्न बाइबल की छोटी पुस्तकों में पायी जाती हैं। अधिकाँश मसीही जो परमेश्वर के वचन को गम्भीरता से पढ़ते हैं, वे इसकी “बड़ी पुस्तकों” (जैसे उत्पत्ति, भजन संहिता, यशायाह, यूहन्ना का सुसमाचार, रोमियों और इफिसियों) से अच्छे प्रकार से परिचित होते हैं।