- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
1 नवम्बर 2024

रॉबर्ट मर्रे मक्शेन का जीवन और उनकी सेवकाई

रॉबर्ट स्मिथ कैण्डलिश एक बार अलेक्जेंडर मूडी-स्टुअर्ट से बात कर रहे थे। ऐसे वार्तालाप को सुनना अद्भुत होता, क्योंकि दोनों ही पुरुष स्कॉटलैण्ड की कलीसिया के प्रमुख सुसमाचारवादी थे। इसके पश्चात भी, इतिहास ने उस पुरानी वार्तालाप से मात्र एक ही बात को अभिलिखित किया है।
30 अक्टूबर 2024

एक साक्षी के रूप में बच्चों को अनुशासित करना

क्या आपने देखा है कि हमारी संस्कृति में कई विवाद परिवार और बच्चों के आस-पास घूमते हैं? सबसे अधिक चर्चित विषयों में लिंग पहचान; बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े निर्णय; बच्चे किस लिंग, सर्वनाम या नाम का उपयोग करना चाहते हैं इसके बारे में माता-पिता को सूचित करने की स्कूल की जबाबदेही, और बच्चों को किस स्नानघर या लॉकर कक्ष का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए; सम्मिलित हैं।
28 अक्टूबर 2024

अनुग्रह के साधारण साधन की सेवकाई

एडवर्ड्स विश्वास करते ​​थे कि क्रूस का वचन (अर्थात् सुसमाचार) उद्धार के लिए परमेश्वर का क्रियाशील सामर्थ्य है (रोमियों 1:16; 1 कुरिन्थियों 1:18)। इसके साथ-साथ, उनका मानना ​​था कि ख्रीष्ट का उद्धारक सामर्थ्य परमेश्वर द्वारा निर्धारित साधनों के माध्यम से कार्य करता है।
25 अक्टूबर 2024

धैर्य का विकास करना

अस्सी दशक के अन्त में, हाइंज़ टमाटर केचप कम्पनी ने इस नारे के साथ एक विज्ञापन अभियान चलाया, “उत्तम बातें उन लोगों के लिए आती हैं जो प्रतीक्षा करते हैं।” आज कितनी कम्पनियाँ अपने उत्पाद का प्रचार करने के प्रयास में लोगों को धैर्य रखने के लिए प्रोत्साहित करेंगी? हम में से कोई भी प्रतीक्षा करना नहीं चाहता है; हम उन वस्तुओं को चाहते हैं जिन्हें हम चाहते हैं, और हम उन्हें अभी चाहते हैं। हम असंख्य अवसरों पर अधीरता प्रकट करते हैं।
23 अक्टूबर 2024

धनी नवयुवक

एक बार एक धनी नवयुवक शासक यीशु के पास उद्धार प्राप्त करने की विधि के विषय में पूछने आया: “हे उत्तम गुरु, तू भला है। अनन्त जीवन का अधिकारी होने के लिए मैं क्या करूँ?” (मरकुस 10:17)।
21 अक्टूबर 2024

प्रभु की मेज़ पर आना

क्या आपने कभी इस विषय पर सोचा है कि प्रभु की मेज़ पर आने की आज्ञा मृत्यु की चेतावनी के साथ आती है? फिर भी हम 1 कुरिन्थियों 11:23-25 ​​में प्रभु भोज के विषय में पौलुस के निर्देशों में इसी बात को बहुत स्पष्ट रूप से पढ़ते हैं। सबसे पहले, पौलुस विधि के संस्थापन का शब्द देता है:
18 अक्टूबर 2024

परमेश्वर का जन

पहला राजा 17 का आरम्भ कईं घटनाओं की एक तीव्र श्रृंखला के साथ होता है। एलिय्याह के एकाएक परिचय के पश्चात्, यह नबी राजा अहाब से देश में सूखा पड़ने की प्रतिज्ञाओं के साथ सामना करता है।
16 अक्टूबर 2024

साधारण आशीषें

आपके बच्चे सुबह उठते हैं। उनमें से एक आहें भरते हुए कहता है, “मैं स्कूल से थक गया हूँ।” आपका हृदय भी यही कहता है, “और मेरे लिए, आज भी वही थकान।” या आप इस अन्धेरी, ठण्डी सुबह में यह कहते हुए कार्य के लिए निकलते हैं, “एक और दिन; फिर से पैसों के लिए परिश्रम करना।”
14 अक्टूबर 2024

राज्य में प्रवेश करना

पहाड़ी उपदेश का अधिकाँश भाग परमेश्वर के राज्य में जीने के विषय में यीशु की शिक्षा है। इसमें स्पष्ट और विशिष्ट नैतिक शिक्षा सम्मिलित है। यह विशिष्ट नैतिक शिक्षा मत्ती 7:12 के सुनहरे नियम के साथ लगभग समाप्त होती है।