10 जून 2021
अच्छी रीति से पूरा करना अभी आरम्भ होता है। यह सम्भवतः वृद्धावस्था को स्वीकार करने के लिए यह एक युगों का संघर्ष है, पर युवा ख्रीष्टियों को वृद्ध सन्तों के उदाहरणों की आवश्यकता है जिन्होंने अपनी उम्र को गले लगा लिया है और जो अपने बाद के वर्षों में आत्मिक फल उत्पन्न कर रहे हैं।