लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
4 मार्च 2025

3 बातें जो आपको नीतिवचन के विषय में पता होनी चाहिए।

पहली झलक में, नीतिवचन की पुस्तक जीवन की सभी समस्याओं का एक सरल, त्वरित और सूत्रबद्ध समाधान प्रस्तुत करती हुई प्रतीत हो सकती है। यह पुस्तक उन लोगों को समृद्धि और सफलता का आश्वासन देती हुई प्रतीत होती है जो इसके समीकरण को अपने जीवन में लागू करते हैं।
27 फ़रवरी 2025

3 बाते जो आपको अय्यूब के विषय में पता होनी चाहिए।

अय्यूब की पुस्तक ख्रीष्ट के छुटकारात्मक कार्य की पूर्वचित्रण हमें यह सिखाने के द्वारा  प्रस्तुत करती है कि धर्मी व्यक्ति परमेश्वर के बुद्धिमान उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अत्यधिक पीड़ा सह सकता है।
25 फ़रवरी 2025

3 बातें  जो आपको आमोस के विषय में पता होनी चाहिए ।

कुछ नबियों के विषय में हम बहुत थोड़ा ही जानते हैं, परन्तु इस बात में, आमोस की पुस्तक उसके समकालीन यशायाह के जैसे, भिन्न है। आमोस अपनी पुस्तक के आरम्भ में ही हमें बता देता है कि वह तकोआ का रहनेवाला था, और उसकी सेवकाई इस्राएल के उत्तरी राज्य में थी।
20 फ़रवरी 2025

ओबद्याह की वो तीन बातें जो आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है

अपनी किताब में भविष्यवक्ता ओबद्याह एदोम (ओबद्याह 1-4, 8-10) के विरुद्ध प्रभु यहोवा के न्याय की घोषणा करता है, जो कि एक छोटा सा देश है, जो कि अपनी आरामदेह और सुरक्षित स्थान, अवस्था और परिवेश के कारण अहंकारी हो चुका था (ओबद्याह 3, 12) ।
18 फ़रवरी 2025

3 बातें जो आपको नहूम के विषय में पता होनी चाहिए

नहूम की पुस्तक को पढ़ना सरल नहीं है। यद्यपि अश्शूर के विरुद्ध न्याय के विषय में इसका सन्देश यह बताता है कि परमेश्वर पाप को विजयी नहीं होने देगा, फिर भी पुस्तक में नीनवे के पतन के आनन्द को पूर्ण रीति से समझना कठिन हो सकता है, या फिर इस बात को भी कि दण्ड पर लगातार दिया गया ध्यान किस प्रकार से सुसमाचार के साथ जुड़ा हुआ है।
13 फ़रवरी 2025

3 बातें जो आपको 2 पतरस के विषय में पता होनी चाहिए।

प्रभु अपनी प्रतिज्ञा को पूरी करने में विलम्ब नहीं करता, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं, परन्तु वह तुम्हारे प्रति धीरज रखता है। वह यह नहीं चाहता कि कोई नाश हो, परन्तु यह कि सब पश्चात्ताप करें।
11 फ़रवरी 2025

3 बातें जो आपको कुलुस्सियों के विषय में पता होनी चाहिए।

हम किसी ईमेल या सन्देश को तब तक नहीं समझ सकते हैं जब तक कि हम उसकी पृष्ठभूमि, सन्दर्भ, और उद्देश्य को नहीं जानते हैं। उसी प्रकार, हम कुलुस्सियों के लिए पौलुस की पत्री को तब तक नहीं समझ सकते हैं जब तक हम उसकी पृष्ठभूमि, सन्दर्भ, और उद्देश्य को नहीं समझते हैं।
6 फ़रवरी 2025

5 बातें जो बाइबलीय निर्णय लेने के विषय में आपको पता होनी चाहिए

निर्णय, निर्णय, निर्णय। हम सभी प्रत्येक दिन बहुत सारे निर्णय लेते हैं। माना कि कुछ निर्णय सामान्य लगते हैं (जैसे दूध वाली चाय या काली चाय?), जबकि अन्य निर्णय निश्चित रूप से जीवन पर अधिक प्रभाव डालते हैं।
4 फ़रवरी 2025

5 बातें जो आपको नरक के विषय में पता होनी चाहिए

क्योंकि नरक के विषय पर विचार करना कठिन है, कलीसिया के भीतर और कलीसिया के बाहर कई लोगों ने इस विचार को सहज बनाने का प्रयास किया है। वे सोचते हैं कि एक प्रेमी परमेश्वर लोगों को ऐसे घृणास्पद स्थान पर कैसे भेज सकता है? परन्तु परमेश्वर ने हमें नरक के सम्बन्ध में उसे दोषमुक्त करने के लिए नहीं कहा है, और वह इस प्रकार के सहज बनाने के प्रयासों की अनुमति नहीं देता है।