- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
11 मई 2023

छुड़ाने वाला कुटुम्बी

साहूकार, बैंकों द्वारा भूमि का अधिग्रहण, और कंगालीपन वर्तमान समय में लोगों द्वारा अनुभव किए जाने वाले आर्थिक संकट की वास्तविकता को दर्शाते हैं। क्या आपको कभी आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ी है?
9 मई 2023

उद्धार का सींग

परमेश्वर ने “हमारे लिए उद्धार का एक सींग निकाला है” (लूका 1:69)। वृद्ध याजक और यूहन्ना बपस्तिमा देने वाले के पिता जकरयाह ने इसी प्रकार से ख्रीष्ट के होने वाले जन्म की उद्घोषणा की थी।
4 मई 2023

अचूक शब्द

शब्द महत्वपूर्ण होते हैं। शब्दों के अर्थ होते हैं। भले ही सांसारिक सापेक्षवाद के धर्म के कट्टर अनुयायी हमें जो भी मनवाने का प्रयास करें, हम जानते हैं कि शब्दों, वाक्यांशों और कथनों के अर्थ होते हैं, और यह भी कि उनके अर्थ महत्वपूर्ण हैं।
2 मई 2023

ट्यूलिप क्या है?

ट्यूलिप फूल, परमेश्वर के प्रेम और उद्धार की शताब्दियों पुरानी समझ में क्या समानताएँ हैं? वे सब कैल्विनवाद के पाँच बिन्दुओं से सम्बन्धित हैं। ये बातें परस्पर कैसे जुड़ी हुई हैं? ट्यूलिप (tulip) शब्द अंग्रेज़ी में एक परिवर्णी शब्द है जो उद्धार की एक विशेष समझ को सारांशित करता है जिसके केन्द्र में परमेश्वर का प्रेम है। आइए हम देखें कि यह कैसे होता है।
27 अप्रैल 2023

धर्मसुधारवादी ईश्वरविज्ञान को समझने के लिए महत्वपूर्ण सन्दर्भ

अधिकाँश मसीही पवित्रशास्त्र की उचित व्याख्या करने के लिए सन्दर्भ के महत्व को समझते हैं। हम समझते हैं कि पवित्रशास्त्र की पुस्तकें हजारों वर्ष पूर्व हम से भिन्न संस्कृतियों में और ऐसी भाषाओं में लिखी गईं थीं जिन्हें हम नहीं जानते हैं। हमें उन बातों के विषय में अध्ययन करना और सीखना होगा जो बातें मूल लेखकों और श्रोताओं के लिए साधारण तथा प्रतिदिन की वास्तविकताएँ थी।
25 अप्रैल 2023

पवित्र आत्मा के विषय में 5 सत्य

यीशु ने कहा, “मैं तुमसे सच सच कहता हूँ कि मेरा जाना तुम्हारे लिए लाभदायक है, क्योंकि यदि मैं न जाऊँ तो वह सहायक तुम्हारे पास नहीं आएगा, परन्तु यदि मैं जाऊँ तो उसे तुम्हारे पास भेज दूँगा” (यूहन्ना 16:7)।
20 अप्रैल 2023

क्या परमेश्वर हमारे माता-पिता के पाप के लिए हमें दण्ड देता है?

ऐसे समय हैं जब ऐसा प्रतीत होता है कि बाइबल इस विषय में स्वयं का खण्डन करता है कि क्या हमें हमारे माता-पिता के पाप के लिए दण्डित किया जाता है या नहीं—कभी-कभी तो एक ही पुस्तक में ही।
18 अप्रैल 2023

भजन 51 के अनुसार प्रार्थना करना

परमेश्वर के लोगों ने बहुत समय से भजन 51 में दाऊद के शब्दों को एक ऐसे नमूने के रूप में देखा है कि हमें प्रार्थना कैसे करना चाहिए जब हम पवित्र परमेश्वर के विरुद्ध अपने घिनौने अपराधों से अभिभूत होते हैं।
13 अप्रैल 2023

विवाह के बाहर यौन सम्बन्ध के विषय में बाइबल क्या कहती है?

विवाह के बाहर यौन सम्बन्ध के विषय में बाइबल क्या कहती है? क्योंकि व्यवस्था हृदय पर लिखी हुई है (रोमियों 2:15), अविश्वासी लोग भी यौन सम्बन्ध के उद्देश्य और सीमाओं के विषय में कुछ जानते हैं, भले ही वे इस ज्ञान को दबाते हैं (रोमियों 1:18)।