- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
30 मार्च 2023

दाऊद के विषय में जानने योग्य 5 बातें

इस्राएल के राजा, दाऊद को बहुत सी बातों के लिए जाना जाता है, जैसे कि गोलियत के सामने उसके उद्भुत विश्वास के लिए, बतशेबा और उसके पति के विरुद्ध उसके जघन्य पापों के लिए, और स्तुति और पश्चात्ताप के भजनों के लिए। यहाँ दाऊद के विषय में पाँच और बातें हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए।
28 मार्च 2023

विश्वास-वचनों के विषय में जानने योग्य 5 बातें

अधिकतर मसीहियों ने नीकिया के विश्वास-वचन (Nicene Creed) और प्रेरितों के विश्वास-वचन (Apostles’ Creed) जैसी बातों के विषय में सुना है, परन्तु कई मसीहियों के मनों में विश्वास-वचनों के विषय में भ्रान्तियाँ भी हैं। विश्वास-वचनों के स्वभाव, इतिहास, और उद्देश्य के विषय में अनेक भ्रान्तियाँ हैं। यहाँ विश्वास-वचनों के विषय में पाँच बातें है जिन्हें आपको जनना चाहिए।
23 मार्च 2023

प्रेरित पौलुस के विषय में जानने योग्य 5 बातें

प्रेरित पौलुस नये नियम में सबसे अधिक योगदान करने वाला लेखक था, और उसने भूमध्य सागर के क्षेत्र में अनेक यात्राएँ की। उसकी पृष्ठभूमि यहूदी थी किन्तु फिर भी वह रोमी नागरिक था। बाइबल के अत्यधिक रोमांचक पात्रों में से वह एक है, और यहाँ उसके जीवन और लेख के विषय में पाँच बातें हैं जिन्हें सम्भवतः आप नहीं जानते होंगे:
21 मार्च 2023

यदि परमेश्वर सम्प्रभु है, तो हम प्रार्थना क्यों करें?

परमेश्वर की दृष्टि से कुछ भी छिपता नहीं है; कुछ भी उसकी सामर्थ्य की सीमाओं के परे नहीं है। परमेश्वर सब वस्तुओं पर अधिकार रखता है।
16 मार्च 2023

परमेश्वर से पहले क्या आया?

लोग तर्क कर सकते हैं कि यदि प्रत्येक प्रभाव (effect) का एक कारण (cause) होता है, तो परमेश्वर का भी एक कारण होना चाहिए। इसलिए वे पूछ सकते हैं, परमेश्वर से पहले क्या था? परन्तु शाश्वत परमेश्वर तो कोई प्रभाव नहीं है।
14 मार्च 2023

परमेश्वर का नाम क्या है?

मूसा ने एक कुछ क्षणों के लिए पवित्र परमेश्वर से भेंट की, और वह जितना निकट गया, उतनी ही वह भयभीत हुआ। उसने परमेश्वर की वाणी को उसे एक विशेष कार्य के लिए भेजते हुए सुना, और उसका भय सन्देह में बदल गया: “मैं कौन हूँ जो इस कार्य को करने जाऊँ?” और प्रतिउत्तर में परमेश्वर ने कहा, “मैं तेरे साथ रहूँगा” (निर्गमन 3:12)।
9 मार्च 2023

बचाने वाले विश्वास क्या है

विश्वास मसीहियत के लिए केन्द्रीय है। नया नियम बारम्बार लोगों को प्रभु यीशु ख्रीष्ट पर विश्वास करने के लिए बुलाता है। एक निश्चित विषयवस्तु है जिस पर विश्वास किया जाना चाहिए, जो हमारे धार्मिक क्रियाओं का अभिन्न भाग है।
7 मार्च 2023

आदि में . . .

पवित्रशास्त्र का पहला वाक्य उस पुष्टिकरण को प्रस्तुत करता है जिस पर शेष सब कुछ स्थिर है: “आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की” (उत्पत्ति 1:1)।
2 मार्च 2023

भण्डारीपन क्या है?

हमें स्वयं को जीवित बलिदान के रूप में परमेश्वर को समर्पित करना है। इसका अर्थ है कि हमें अपना समय, अपनी ऊर्जा, और अपने आप को आराधना और कृतज्ञता के कार्यों के रूप में समर्पित करना है।